ED raids Ravindran Byju's premises

ED ने रवींद्रन बायजू के ठिकानों पर मारा छापा, ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज और डिजीटल डेटा किया जब्त

ED raids Ravindran Byju's premises : ED ने शनिवार को कहा कि उसने शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी BYJU के CEO रवींद्रन बायजू

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2023 / 12:51 PM IST
,
Published Date: April 29, 2023 12:35 pm IST

नई दिल्ली : ED raids Ravindran Byju’s premises : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि उसने शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनी बायजूस (BYJU) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे तथा वहां से ‘‘आपत्तिजनक’’ दस्तावेज और डिजीटल डेटा जब्त किया।

यह भी पढ़ें : प्रदीप मिश्रा ने की CM भूपेश बघेल की तारीफ, गोधन योजना को लेकर कही ये बात 

ED ने जारी किया बयान

ED raids Ravindran Byju’s premises : ED ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए। जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजीटल डेटा जब्त किए हैं। ED ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली ‘‘विभिन्न शिकायतों’’ के आधार पर की गई। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को ‘‘कई’’ समन भेजे गए, लेकिन वह ‘‘बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए।’’

यह भी पढ़ें : युवक को खुले में बाथरुम करना पड़ा महंगा, निगम के अधिकारियों ने सड़क पर सिखाया सबक, कराया ऐसा काम 

ED raids Ravindran Byju’s premises : तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले। एजेंसी ने कहा, ‘‘कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर विभिन्न विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers