Economic Survey: नई दिल्ली। मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई को पेश होने जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी। बजट से हर वर्ग को अपनी उम्मीदें हैं। सभी वर्ग की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई है। वहीं, बजट से पहले सरकार ने देश का आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश कर दिया है। इस इकोनॉमिक सर्वे में सरकार का पूरा फोकस एग्रीकल्चर सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और PPP पर रहा है। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण FY25 में भारत की GDP को लेकर जिक्र किया गया, जिसमें कहा गया कि देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 से 7 % तक है।
ग्लोबल चुनौतियां के चलते देश को लगेगा झटका
आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने एक बड़ी चुनौती का भी जिक्र किया है। केंद्र सरकार का कहना है कि ग्लोबल चुनौतियां की वजह से एक्सपोर्ट के मोर्चे पर देश को थोड़ा झटका लग सकता है। लेकिन, सरकार इसको लेकर पूरी तरह से सतर्क है। इसमें कहा गया है कि ग्लोबल बिजनेस में चुनौतियां पेश आने की आशंका है। दरअसल, ग्लोबल अनिश्चितता से कैपिटल फ्लो पर असर देखने को मिल सकता है।
रोजगार को लेकर डाटा पेश
रोजगार को लेकर भी आर्थिक सर्वेक्षण में डाटा पेश किया गया, जिसमें कहा गया कि जनसंख्या अनुपात में ग्रोथ के साथ कोरोना महामारी के बाद से देश की सालाना बेरोजगारी दर में गिरावट देखने मिली है। मार्च 2024 में 15+ आयु वर्ग के लिए शहरी बेरोजगारी दर पिछले वर्ष के 6.8% से घटकर 6.7% पर आ गई है। बताया गया कि भारत की कुल वर्कफोर्स में से करीब 57 फीसदी स्वरोजगार कर रही है। युवा बेरोजगारी दर 2017-18 में 17.8% से गिरकर 2022-23 में 10% पर आ गई है। सर्वे में ये भी कहा गया है कि नॉन एग्रीकल्चर सेक्टर में साल 2030 तक औसतन सालाना करीब 78.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है।
प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में तेजी से GFCF को बढ़ावा
सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय पर जोर दिए जाने और प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में लगातार आ रही तेजी के कारण Gross Foxed Capital Formation को बढ़ावा मिला है। इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार, 2023-24 में इसमें 9 % इजाफा दर्ज किया गया है।
राज्यों की क्षमता बढ़ाना सरकार का फोकस
वित्तिय घाटे को लेकर अनुमान जताते हुए कहा गया कि FY26 तक भारत का वित्तीय घाटा घटकर 4.5 फीसदी पर आने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि सरकार का पूरा फोकस राज्यों की क्षमता बढ़ाने पर है।
India Real GDP ग्रोथ में तगड़ा उछाल
आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश ने कोरोना महामारी के बाद तेजी से रिकवरी की है और इसके बाद India Real GDP ग्रोथ में जबरदस्त उछाल आया है। आंकड़े पेश करते हुए सर्वे में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 20% बढ़ी है।
Follow us on your favorite platform: