आर्थिक गतिविधि में दूसरी तिमाही में गतिशीलता जारी, रफ्तार सुस्त पड़ीः एनसीएईआर-एनएसई सर्वेक्षण |

आर्थिक गतिविधि में दूसरी तिमाही में गतिशीलता जारी, रफ्तार सुस्त पड़ीः एनसीएईआर-एनएसई सर्वेक्षण

आर्थिक गतिविधि में दूसरी तिमाही में गतिशीलता जारी, रफ्तार सुस्त पड़ीः एनसीएईआर-एनएसई सर्वेक्षण

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 06:52 PM IST, Published Date : October 18, 2024/6:52 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में गतिशीलता बरकार रही लेकिन इसकी रफ्तार सुस्त पड़ती हुई नजर आई। एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह आकलन पेश किया गया है।

‘एनसीएईआर-एनएसई कारोबार उम्मीद सर्वेक्षण’ के मुताबिक, लगातार दो तिमाहियों में सुधार आने के बाद वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में कारोबारी धारणा 134.3 पर आ गई जो पहली तिमाही (149.8) के साथ पिछले साल की समान तिमाही (140.7) की तुलना में मध्यम है।

सर्वेक्षण रिपोर्ट कहती है, ‘‘कारोबार भरोसा सूचकांक (बीसीआई) के सभी चार घटकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली और दूसरी तिमाही के बीच धारणा में मामूली नरमी का अनुभव किया। हालांकि सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से काफी अधिक रहीं जो निरंतर आर्थिक गतिशीलता को दर्शाता है।’’

रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही में 62.1 प्रतिशत कंपनियों को उम्मीद थी कि अगले छह महीनों में समग्र आर्थिक स्थिति सुधरेगी जबकि 58.0 प्रतिशत कंपनियों को इसी अवधि में अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार होने की उम्मीद थी।

आलोच्य अवधि में कंपनियों ने अपनी क्षमता का 96.3 प्रतिशत इस्तेमाल किया जो अनुकूलतम स्तर के करीब या अधिक है।

रिपोर्ट कहती है कि अंतिम रूप से तैयार उत्पादों के निर्यात के बारे में धारणाएं उत्साहजनक बनी हुई हैं। हालांकि अपेक्षाकृत कम संख्या में कंपनियों को उम्मीद है कि अगले छह महीनों में इसमें वृद्धि होगी।

सितंबर 2024 में किए गए इस सर्वेक्षण में देश के सभी चार क्षेत्रों के छह शहरों की 493 कंपनियां शामिल हुईं।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)