वित्त वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपये की कमाई, पहला लाभदायक वित्त वर्ष: ओयो |

वित्त वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपये की कमाई, पहला लाभदायक वित्त वर्ष: ओयो

वित्त वर्ष 2023-24 में 100 करोड़ रुपये की कमाई, पहला लाभदायक वित्त वर्ष: ओयो

Edited By :  
Modified Date: May 30, 2024 / 01:00 PM IST
,
Published Date: May 30, 2024 1:00 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) यात्रा प्रौद्योगिकी मंच ओयो ने वित्त वर्ष 2023-24 को करीब 100 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई के साथ पहला लाभदायक वित्त वर्ष बताया है।

ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बृहस्पतिवार को लिखा, ‘‘ न केवल भारत में बल्कि ओयो के अन्य प्रमुख बाजारों नॉर्डिक, दक्षिण पूर्व एशिया, अमेरिका और ब्रिटेन में भी वद्धि की उम्मीद करते हैं।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘ एक खुश ग्राहक या होटल भागीदार मेरे चेहरे पर सबसे अधिक मुस्कान लाता है, वित्त वर्ष 2023-24 में पहली बार हम मुनाफे में आए और करीब 100 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की….’’’

फिच रेटिंग्स ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज़ की रेटिंग को ‘बी-’ से ‘बी’ कर दिया था।

वित्त वर्ष 2023-24 में ओयो ने अपने मंच पर करीब पांच हजार होटल और छह हजार मकान जोड़े।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)