Business Idea: क्या आप भी अच्छे रोजगार की तलाश कर रहे हैं या फिर कम लागत में कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक अच्छा बिजनेस प्लान लेकर आए हैं। इसमें आपको मात्र 70,000 रुपये लगाने होंगे और फिर महीने आप 30,000 रुपये तक कमा सकते। आइए जानते हैं कैसे…
कैब से कमाए पैसे
आजकल शहरों में कैब की भारी डिमांड होती है। ऐसे में आप कैब का बिजनेस कर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। कैब में कार के अलावा बाइक की मांग भी काफी बढ़ी है क्योंकि कार की तुलना में यह काफी समय बचाती है। ऐसे में बाइक को प्राइवेट कैब सर्विस देने वाली Ola, Uber, Rapido या अन्य कंपनियों के साथ जोड़कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आजकल Ola की सर्विस सबसे ज्यादा ली जाती है। ऐसे में आप ओला के साथ अपनी बाइक या कार को जोड़कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि ओला के साथ अपनी बाइक, ऑटो या कार को कैसे अटैच करें और 75,000 रुपये में हर महीने 30,000 रुपये तक कैसे कमाएं।
ओला के साथ बाइक को कैसे अटैच करें
ओला के साथ बाइक को अटैच करने के लिए https://partners.olacabs.com पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं। आमतौर पर गाड़ी के दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस , आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ आप अपने वाहन बाइक, कार और ऑटो को प्राइवेट कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी के साथ जोड़ सकते हैं।
ऐसे होगी कमाई
ट्रफिक से बचने और समय की बचत करने के लिए कम दूरी के लिए लोग बाइक ज्यादा बुक करते हैं। 10 से 12 किलोमीटर की राइड में बाइक वालों को 100 रुपये तक मिल जाते हैं। वहीं, ऑटो और कार का किराया 225 से 265 तक होता है। ऐसे में अगर आप दिनभर में 10 राइड लेते हैं और एवरेज फेयर 100 रुपये होता है तो आप रोजाना 1000 रुपये कमा सकते हैं।