E-Shram Card: कार्ड धारकों के खाते में इस दिन आ रहे हैं 1000.. ऐसे चेक करें अपना स्टेटस.. जानिए पूरी प्रक्रिया

E-Shram Card: कार्ड धारकों के खाते में इस दिन आ रहे हैं 1000.. ऐसे चेक करें अपना स्टेटस.. जानिए पूरी प्रक्रिया

E-Shram Card: कार्ड धारकों के खाते में इस दिन आ रहे हैं 1000.. ऐसे चेक करें अपना स्टेटस.. जानिए पूरी प्रक्रिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 30, 2022 1:46 pm IST

e-Shram Card: नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार ई-श्रम कार्ड वाले श्रमिकों के खाते में भरण-पोषण भत्ता जारी कर रही है। जो लोग इस भत्ते के लिए योग्य हैं, उनके खाते में यूपी सरकार की ओर से पैसे जमा कराए जा रहे हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बता दें कि सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे। अभी उनके खाते में 1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं। अगर आपने भी ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था तो अपने अकाउंट का स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

पढ़ें- भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को खोखला करता है, सभी को मिलकर इसे खत्म करना है, जानिए ‘मन की बात’ में पीएम ने और क्या बातें कही

इन तरीकों से चेक करें स्‍टेटस

– खाते से जो मोबाइल नंबर लिंक है, उसका मैसेज चेक करें।
– पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर इसके बारे में पता करें।
– पासबुक की एंट्री कराकर भी पता लगा सकते हैं।
– मोबाइल पर गूगल पे, पेटीएम जैसे वॉलेट हैं तो बैंक का खाता चेक कर सकते हैं।

पढ़ें- अंडर-19 विश्व कप मैच के दौरान भूकंप के झटके.. ऐसी थी खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया.. 5.2 आंकी गई तीव्रता

राज्य सरकार ने श्रमिकों के खातों में पैसा जमा करने के लिए पूरे प्रदेश के कामगारों का आंकड़ा जुटाया है। दिसंबर अंत से ही उनके अकाउंट में पैसा जमा किए जा रहे हैं। सरकार ने इसके लिए करीब 2 करोड़ श्रमिकों का डाटा जुटाया है। इनके खाते में 1000 रुपये डाले जा रहे हैं। ये पैसा डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत जमा कराए जा रहे हैं।

पढ़ें- स्मृति मंधाना दूसरी बार बनीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय खिलाड़ी

ई-श्रम कार्ड का फायदा अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों को दिया जाता है। इनमें रेहड़ी-पटरी वाले, खोमचा लगाने वाले, रिक्शा और ठेला चालक, नाई, धोबी, दर्जी, मोची, फल, सब्जी और दूध बेचने वाले लोग शामिल हैं। इसके अलावा घर बनाने जैसे काम में लगे श्रमिक भी शामिल हैं।

 

 
Flowers