ई-कनेक्ट मंच छोटे निर्यातकों के सामने आने वाली सूचना चुनौतियों का समाधान करेगा: डीजीएफटी |

ई-कनेक्ट मंच छोटे निर्यातकों के सामने आने वाली सूचना चुनौतियों का समाधान करेगा: डीजीएफटी

ई-कनेक्ट मंच छोटे निर्यातकों के सामने आने वाली सूचना चुनौतियों का समाधान करेगा: डीजीएफटी

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 09:58 PM IST, Published Date : June 21, 2024/9:58 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय जल्द ही छोटे निर्यातकों को शुल्कों और अन्य व्यापार संबंधी मुद्दों पर सूचना देने के लिए ई-कनेक्ट मंच शुरू करेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशक (डीजीएफटी) संतोष कुमार सारंगी ने शुक्रवार को कोलकाता में निर्यातकों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के लिए प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण और सरलीकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन निर्यातकों के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) ने किया था।

फियो ने सारंगी के हवाले से एक बयान में कहा, ”सरकार जल्द ही व्यापार, शुल्क और टीबीटी (व्यापार में तकनीकी बाधाएं) मार्केटिंग इंटेलिजेंस के बारे में निर्यातकों की सभी जानकारी देने के लिए ई-कनेक्ट पोर्टल शुरू करेगी।”

सारंगी ने कहा कि ई-कॉमर्स निर्यात में अपार संभावनाएं हैं और डीजीएफटी ने निर्यातकों, खासकर मझोले (टियर-2) और छोटे शहरों (टियर-3) में मदद के लिए विभिन्न विपणन मंचों और लॉजिस्टिक कंपनियों के साथ करार किया है।

इस अवसर पर फियो के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने कहा कि निर्यात तेज बना रहेगा और ”हम चालू वित्त वर्ष में कुल निर्यात को 900 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक तक ले जाना चाहते हैं।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)