E-commerce company Meesho laid off 251 employees

इस कंपनी ने शुरू की कर्मचारियों की छटनी, 15 फीसदी स्टॉफ में होगी कटौती

इस कंपनी ने शुरू की कर्मचारियों की छटनी, 15 फीसदी स्टॉफ में होगी कटौती! E-commerce company Meesho laid off 251 employees

Edited By :  
Modified Date: May 5, 2023 / 12:50 PM IST
,
Published Date: May 5, 2023 12:39 pm IST

नयी दिल्ली: E-commerce company Meesho laid off 251 employees ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों की छंटनी की है। मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले के बारे में बताया।

Read More: CG VYAPAM Vacancy 2023: सहायक शिक्षक, व्याख्यता सहित इन पदों पर बंपर भर्ती, कल से शुरू होगा आवेदन

E-commerce company Meesho laid off 251 employees उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा। इसके अलावा उन्हें ईसॉप्स का लाभ भी मिलेगा। ईसॉप्स के तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर देती हैं।

Read More: रूह कांप जाएगी इस वारदात का वीडियो देखकर, दो बदमाशों ने अपने ही दोस्त को दिनदहाड़े मारी गोली

आत्रे ने एक आंतरिक ईमेल में कहा, ”हम मीशो के कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं, जिससे 251 कर्मचारी प्रभावित होंगे।” उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2020 से 2022 तक 10 गुना वृद्धि की, हालांकि बीते दिनों चुनौतियां तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी लागत को काबू में रखने पर खासतौर से जोर दे रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक