E-Ashwa Automotive's electronic vehicles will be seen on the roads of India

भारत की सड़कों पर दिखेगी ई-अश्व ऑटोमोटिव की इलेक्ट्रानिक गाड़ियां, जल्द होगी लॉन्चिंग

E-Ashwa Automotive's electronic vehicles will be seen on the roads of India

:  
Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date:  December 13, 2021 5:57 pm IST

मुंबई, 13 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ई-अश्व ऑटोमोटिव ने अपने खुद के ब्रांड ई-अश्व के तहत कई इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतारने की सोमवार को घोषणा की। ये वाहन बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर (बी2सी) दोनों ही तरह के बाजारों के लिए होंगे।

Read more : बच्चों को यहां जबरन पढ़वाई जा रही थी बाईबल, बाल संरक्षण आयोग ने FIR दर्ज करने के दिए निर्देश 

कंपनी बीते तीन वर्षों से अन्य ब्रांडों के साथ रणनीतिक साझेदारी में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों की बाजार में ब्रिकी कर रही है। उसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हाल ही में एक अत्याधुनिक विनिर्माण इकाई स्थापित की है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि ई-अश्व के तहत दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के 12 मॉडल और तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के आठ मॉडल उतारे गए हैं।