नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने विनिर्माण संबंधी कमियों के कारण अमेरिकी बाजार में जेनेरिक दवा की 3.3 लाख से अधिक बोतलें वापस मंगाई हैं।
ये दवा रक्त में उच्च कैल्शियम स्तर और हाइपरपैराथायरायडिज्म के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है।
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, डॉ रेड्डीज अमेरिकी बाजार में सीजीएमपी (मौजूदा अच्छी विनिर्माण प्रथा) से विचलन के कारण सिनाकैल्सेट गोलियों की 3,31,590 बोतलें वापस मंगा रही है।
इसमें कहा गया कि यह वापसी ‘‘एफडीए की अंतरिम सीमा से अधिक एन-नाइट्रोसो सिनाकैल्सेट अशुद्धता मौजूद होने’’ के कारण की गई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईएफसीआई के एमडी, सीईओ पद के लिए राहुल भावे के…
11 hours agoआयकर कानून की समीक्षा के लिए आयकर विभाग को 6,500…
12 hours agoरेमंड का मुनाफा दूसरी तिमाही में 63 प्रतिशत घटकर 59…
12 hours ago