नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना के स्पूतनिक वी टीका के आपात उपयोग की मंजूरी पाने के लिये औषधि नियामक डीसीजीआई से संपर्क किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह समीक्षा प्रक्रिया के तहत दूसरे चरण के परीक्षण का सुरक्षा प्रोफाइल और तीसरे चरण के परीक्षण के अंतरिम आंकड़े प्रस्तुत करेगी, जिसके 21 फरवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।
हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने पिछले साल सितंबर में कहा था कि उसने भारत में स्पूतनिक वी टीके के परीक्षण और वितरण के लिये रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ करार किया है।
अभी भारत में स्पूतनिक वी टीके का तीसरे चरण का नैदानिक परीक्षण चल रहा है।
भारत में दो टीके को पहले ही आपात उपयोग की मंजूरी मिल चुकी है। ये दो टीके भारत बायोटेक का कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोविशील्ड है। अभी देश में स्वास्थ्य और पुलिस सेवा से जुड़े अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को ये टीके लगाये जा रहे हैं।
भाषा सुमन रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)