डॉ. बासु ग्रुप की पोषक उत्पादों की श्रेणी में दस्तक, तीन साल में 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य |

डॉ. बासु ग्रुप की पोषक उत्पादों की श्रेणी में दस्तक, तीन साल में 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य

डॉ. बासु ग्रुप की पोषक उत्पादों की श्रेणी में दस्तक, तीन साल में 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2024 / 04:24 PM IST
,
Published Date: August 10, 2024 4:24 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) आंखों के आयुर्वेदिक अस्पताल चलाने वाली घरेलू कंपनी डॉ. बासु ग्रुप ने पोषक उत्पादों की श्रेणी में कदम रखा है। इसके साथ कंपनी ने तीन साल में राजस्व 100 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

कंपनी मुंबई में आंखों का नया अस्पताल खोलने की भी योजना बना रही है। फिलहाल कंपनी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बरेली में आंखों के आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित कर रही है।

डॉ. बासु ग्रुप के निदेशक डॉ. मनदीप सिंह बासु ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उनकी कंपनी ने आंखों के लिए पोषक उत्पाद की श्रेणी में कदम रखते हुए आइसोटिन आई गमीज पेश की है। यह विशेष रूप से बच्चों और बड़ों के लिए आंखों को पोषण देने के लिए तैयार की गई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल पर अधिक समय बिताने के साथ ‘आई स्ट्रेन’ की समस्या बढ़ी है। हमारा उत्पाद…आइसोटिन आई गमीज… बच्चों और बड़ों दोनों में आंखों के स्वास्थ्य को बेहतर करने और बनाए रखने के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी समाधान प्रदान करती है।’’

राजस्व से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ 2023-24 में यह 35 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष में इसके 50 करोड़ रुपये जबकि 2026-27 तक इसके 100 करोड़ रुपये हो जाने का लक्ष्य रखा गया है।’’

बासु ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हर कोई उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच का हकदार है…इसी बात को ध्यान में रखकर हमने विस्तार की योजना बनायी है। हम इस साल मुंबई में अत्याधुनिक अस्पताल खोल रहे हैं। इसके नवंबर-दिसंबर तक चालू होने की उम्मीद है।’’

कंपनी की दवा बनाने वाली इकाई जगत फॉर्मा है जिसका विनिर्माण संयंत्र बरेली में है। कंपनी इस संयंत्र में आइसोटोन आई ड्रॉप और अन्य दवाएं बनाती है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)