नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने गुजरात में विनिर्माण केंद्रित स्टार्टअप कंपनियों को समर्थन देने के लिए एक ‘इनक्यूबेटर’ स्थापित करने के लिए शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
एक बयान में कहा गया है कि यह जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया की देश में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने और विनिर्माण परिवेश को समर्थन देने की प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इसमें कहा गया, ‘स्टार्टअप इनक्यूबेटर’ का मकसद चयनित विनिर्माण क्षेत्रों पर केंद्रित स्टार्टअप के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करना, प्रौद्योगिकी प्रगति, स्थिरता तथा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देना है।
‘स्टार्टअप इनक्यूबेटर’ एक ऐसा संगठन है जो स्टार्टअप कंपनियों और व्यक्तिगत उद्यमियों को प्रबंधन प्रशिक्षण व कार्यालय स्थल से लेकर उद्यम पूंजी वित्तपोषण तक सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला प्रदान कर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद करता है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले डीपीआईआईटी के निदेशक सुमीत जारंगल और जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (भारत व दक्षिण एशिया क्षेत्र) संजय सुधाकरन के नेतृत्व में समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंगलवार को औपचारिक रूप दिया गया।
डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव की उपस्थिति में इस पर हस्ताक्षर किए गए।
बयान के अनुसार, जारंगल ने कहा कि प्रधानमंत्री का ‘भारत में निर्मित, दुनिया के लिए निर्मित’ का दृष्टिकोण देश को विकसित बनाने की राह पर ले जा रहा है।
सुधाकरन ने बयान में कहा कि जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया ने विश्वस्तरीय अनुसंधान व विकास तथा विनिर्माण क्षमताएं स्थापित करने के लिए भारत में भारी निवेश किया है।
भाषा
निहारिका अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूट बोरी की कीमत दो लाख रुपये प्रति टन करने…
11 hours ago