नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) विशेष रसायन कंपनी डॉर्फ-केटल केमिकल्स इंडिया लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुक्रवार को दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तक मेनन फैमिली होल्डिंग्स ट्रस्ट द्वारा 3,500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
नए निर्गम से प्राप्त 82.90 करोड़ रुपये की राशि कर्ज भुगतान के लिए, 33.30 करोड़ रुपये अनुषंगी कंपनी डॉर्फ-केटल केमिकल्स एफजेडई में बकाया उधारी चुकाने या पूर्व भुगतान के लिए दिए जाएंगे तथा शेष राशि का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
साल 1992 में स्थापित डॉर्फ-केटल केमिकल्स एक अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार-केंद्रित वैश्विक निर्माता और हाइड्रोकार्बन तथा औद्योगिक आपूर्ति शृंखलाओं में विशिष्ट रसायनों की आपूर्तिकर्ता है।
पिछले साल 31 अक्टूबर तक कंपनी के ग्राहक आधार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, पेट्रोनास, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, पीपीजी इंडस्ट्रीज, क्लेरिएंट, लिबर्टी एनर्जी, इटालियाना पेट्रोली और वेदांता शामिल थे।
अक्टूबर, 2024 तक कंपनी के पास चार देशों में 16 विनिर्माण सुविधाएं हैं। इनमें भारत में आठ, ब्राजील में दो, अमेरिका में तीन और कनाडा में तीन हैं।
भाषा अनुराग
अनुराग
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)