कर चोरी का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं: आयकर विभाग |

कर चोरी का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं: आयकर विभाग

कर चोरी का पता लगाने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं: आयकर विभाग

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 05:34 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 5:34 pm IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) आयकर विभाग ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह कर चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।

आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा गया था कि कर चोरी करने वालों पर नकेल कसने के लिए डिजी यात्रा के आंकड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा।

पोस्ट में कहा गया, ‘‘इस संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि आज की तारीख तक आयकर विभाग ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया है।’’

चेहरे की पहचान तकनीक (एफआरटी) पर आधारित डिजी यात्रा की मदद से हवाई अड्डों के विभिन्न जांच बिंदुओं पर यात्रियों को संपर्क रहित, निर्बाध आवाजाही की सुविधा मिलती है।

डिजी यात्रा के लिए यात्री जो डेटा साझा करते हैं, उसे एन्क्रिप्टेड प्रारूप में संग्रहीत किया जाता है। डिजी यात्रा का प्रबंधन डिजी यात्रा फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers