Domestic two-wheeler sales to fall by 1-4 per cent in current fiscal: ICRA

महंगाई की मार.. 4 प्रतिशत तक घट सकती है दोपहिया वाहनों की बिक्री, इक्रा ने जताई आशंका

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 1-4 प्रतिशत घट सकती है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: November 22, 2021 12:56 pm IST

मुंबई। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार चालू वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 1-4 प्रतिशत घट सकती है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, पेट्रोल महंगा होने के साथ ही अन्य कारणों से यह कमी होगी।

यह भी पढ़ें:  पेट्रोल-डीजल पर आज बड़ी राहत के आसार, भूपेश कैबिनेट की बैठक में इन अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा

इक्रा ने कहा कि त्योहारी सत्र के खराब प्रदर्शन ने निम्न आय वर्ग वाली आबादी की खरीद क्षमता के बारे में चेतावनी को भी उजागर किया है।

इक्रा रेटिंग्स ने उम्मीद जताई कि त्योहारी सत्र के कमजोर प्रदर्शन के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री मात्रा के आधार पर 1-4 प्रतिशत तक घट जाएगी।

यह भी पढ़ें:  गाड़ी है या बैलगाड़ी? एक बाइक पर सवार होकर चल रहे थे 5 युवक, पुलिस ने दबोचा

वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 80.5 लाख इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधी में भी लगभग इतनी ही थी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि कर्ज अदायगी में चूक के चलते फाइनेंसर भी सतर्क हैं।

यह भी पढ़ें:  24 घंटे के भीतर छत्तीसगढ़ के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवाती तूफान का सिस्टम

 

 
Flowers