Domestic Gas Price today: LPG price reduced by Rs 47 Rs

Domestic Gas Price today: 47 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, नए साल में आम जनता को बड़ी राहत, जानिए अब कितने देने होंगे

Domestic Gas Price today: 47 रुपए सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, नए साल में आम जनता को बड़ी राहत, जानिए अब कितने देने होंगे

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 09:04 AM IST
,
Published Date: January 2, 2025 9:02 am IST

इस्लामाबाद: Domestic Gas Price today नए साल में सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। दरअसल तेल एवं गैस विनियामक प्राधिकरण ने गैस के दाम में कटौती कर दी है। घरेलू गैस सिलेंडर के बदले हुए दाम कल यानि 1 जनवरी से देशभर में लागू कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ है। पेट्रोल-डीजल के नए रेट भी 1 जनवरी 2025 से लागू कर दिए गए हैं।

Read More: Train Cancelled Latest News: कहीं इन गाड़ियों में तो नहीं आपका टिकट? रेलवे ने एक साथ कई ट्रेनों को कर दिया है रद्द, यहां देखें पूरी सूची

Domestic Gas Price today मिली जानकारी के अनुसार रसोई गैस की कीमतों में प्रति किलो 4.02 रुपए की कटौती की गई है। पाकिस्तान में 11.8 किलोग्राम का सिलेंडर चलता है और ऐसे में देखें तो रसोई गैस में 47.43 रुपए कटौती हुई है। 47.43 रुपए की कटौती किए जाने के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 2953 रुपए हो गया है।

Read More: Petrol Price News Today Latest: पेट्रोल 1, डीजल 3 रुपए हुआ महंगा, नए साल में आम जनता को लगा झटका, जानिए आज आपके शहर में क्या है रेट

वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की कीमत में 0.56 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिससे इसकी कीमत 252.66 रुपए हो गई है। जबकि हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जो अब 258.34 रुपए हो गई है। ये बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के उतार-चढ़ाव वाले रुझानों और घरेलू आर्थिक दबावों के बीच किए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि ये संशोधन लागत को संतुलित करने के लिए नियमित मूल्य निर्धारण अपडेट का हिस्सा हैं।

Read More: UP Crime: दूसरे मर्द के साथ रोमांस करती थी पत्नी, पता चलते ही पत्नी से रच डाली ये खतरनाक साजिश, तीन लोग पहुंचे सलाखों के पीछे

बता दें कि साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर के मध्य में सरकार ने पेट्रोल की कीमत 252.10 रुपए प्रति लीटर पर बनाए रखी थी, जबकि डीजल की कीमत 3.05 रुपए घटाकर 255.38 रुपए प्रति लीटर कर दी थी। उस समय केरोसिन और लाइट डीजल की कीमतों में भी कमी की गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को अस्थायी राहत मिली थी।

Read More: Ajmer Sharif Urs: अजमेर दरगाह विवाद के बीच इस बार भी चादर भेजेंगे PM मोदी, हिंदू सेना ने पत्र लिखकर की ये अपील

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

1. नए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम क्या हैं?

नई कटौती के बाद, घरेलू गैस सिलेंडर (11.8 किलोग्राम) की कीमत अब 2953 रुपए है।

2. पेट्रोल और डीजल के नए रेट क्या हैं?

1 जनवरी 2025 से पेट्रोल की नई कीमत 252.66 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 258.34 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

3. गैस सिलेंडर के दाम में कितनी कटौती की गई है?

रसोई गैस के दाम में प्रति किलो 4.02 रुपए की कटौती की गई है, जिससे एक सिलेंडर पर कुल 47.43 रुपए की बचत होगी।

4. पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी क्यों हुई है?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के उतार-चढ़ाव और घरेलू आर्थिक दबावों के कारण की गई है।

5. दिसंबर 2024 में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या थे?

दिसंबर 2024 के मध्य में पेट्रोल का रेट 252.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का रेट 255.38 रुपए प्रति लीटर था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers