Domestic gas connection नई दिल्ली। अब आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए नया गैस कनकेशन मिल जाएगा। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एलपीजी कनेक्शन बस एक मिस्ड कॉल दूर है।
पढ़ें- बिजली विभाग में 1200 से ज्यादा लाइन परिचारकों की भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका
आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल करना है और गैस कनेक्शन के लिए लोग आपके घर के दरवाजे पर आएंगे। वहीं अगर किसी दूसरे तरह की जानकारी चाहिए तो आप आईओसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर भी लॉग इन कर सकते हैं।
पढ़ें- देश में कोरोना रिकवरी रेट टॉप पर पहुंचा, एक्टिव केस 150 दिनों में सबसे कम
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घर-घर जाकर एलपीजी कनेक्शन देने के बारे में ट्वीट किया।
पढ़ें- संविदा बिजली कर्मचारियों का सामूहिक मुंडन.. सिर पर उकेरा ‘संविदा’ शब्द
IOCL के हालिया ट्वीट में कहा गया है कि “क्या आप जानते हैं कि आपका नया #Indane कनेक्शन सिर्फ एक मिस्ड कॉल दूर है? बस हमें 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल दें और अपने दरवाजे पर #LPG कनेक्शन प्राप्त करें!” यानी इंडेन एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए 8454955555 पर मिस्ड कॉल दी जा सकती है।
इंडेन एलपीजी सिलेंडर को इस तरह के करा सकते हैं रिफिल
1) व्हाट्सएप नंबर 7588888824 के माध्यम से कोई भी एलपीजी सिलेंडर रिफिलिंग का अनुरोध कर सकता है।
2) 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं।
3) कोई भी इंडेन एलपीजी सिलेंडर रिफिल के लिए एसएमएस या आईवीआरएस बुकिंग के जरिए 7718955555 पर बुकिंग कर सकता है।
4) एलपीजी सिलेंडर रिफिल की बुकिंग इंडियन ऑयल वन ऐप के माध्यम से भी संभव है।
5) भारत बिल भुगतान प्रणाली के माध्यम से कोई भी इंडेन एलपीजी सिलेंडर रिफिल के लिए बुकिंग कर सकता है।
6) एलपीजी सिलेंडर रिफिल की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल cx.indianoil.in . के माध्यम से भी की जा सकती है।