DMRC virtual shopping app: नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) जल्द ही एक ऐसा ऐप पेश करेगी, जिसके माध्यम से यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और प्रमुख स्थानों तक संपर्क समेत कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मेट्रो के लिए भारत के पहले वर्चुअल शॉपिंग ऐप ‘मूमेंटम 2.0’ में दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड के तत्काल रीचार्ज और अन्य सेवाओं के स्मार्ट भुगतान की सुविधा भी मिलेगी।
DMRC virtual shopping app: डीएमआरसी ने बयान में कहा, “ऐप की सहायता से मेट्रो यात्री कई उत्पाद खरीद सकेंगे और मेट्रो में यात्रा करने के दौरान कई सेवाओं की बुकिंग करा सकेंगे और अपने गंतव्य स्टेशन पर उनका ऑर्डर पूरा कर दिया जाएगा।” फरवरी, 2022 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि “दिल्ली मेट्रो ने एक दूरदर्शी परियोजना शुरू की है, जिसके तहत इसकी नियमित सेवाओं को अत्याधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से ई-कॉमर्स से जोड़ा जाएगा। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए एक शीर्ष कंपनी से करार किया गया है।” एक अधिकारी ने बताया कि इस ऐप के उपयोगकर्ता मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर्स भी रख सकेंगे।
ये भी पढ़ें- इस दिन मनाई जाएगी फुलेरा दूज, इस दिन राधा-कृष्ण की पूजा का है महत्व, जानें इसका महत्व और विधि
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गुंडागर्दी, मुंह में सिगरेट फंसाए शादी समारोह में लहराया कट्टा, वीडियो वायरल
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रुपया 17 पैसे टूटकर 85.91 प्रति डॉलर के अबतक के…
21 mins ago