डीएलएफ मध्यम अवधि में वाणिज्यिक संपत्तियों पर 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी |

डीएलएफ मध्यम अवधि में वाणिज्यिक संपत्तियों पर 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

डीएलएफ मध्यम अवधि में वाणिज्यिक संपत्तियों पर 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 09:27 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 9:27 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने कार्यालय और खुदरा स्थानों सहित वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास के लिए मध्यम अवधि में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

डीएलएफ ने शेयर बाजारों के साथ अपने किराये के कारोबार की वृद्धि रणनीति को साझा करते हुए यह जानकारी दी।

कंपनी ने कहा, ‘वृद्धि के लिए हमारी महत्वपूर्ण पूंजीगत व्यय की प्रतिबद्धता है। मध्यम अवधि में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की वृद्धिशील पूंजीगत व्यय की योजना बनाई गई है।’

ये वाणिज्यिक संपत्तियां मूल कंपनी डीएलएफ लिमिटेड और डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) सहित संयुक्त उद्यम फर्मों का अंग होंगी।

डीएलएफ के पास लगभग 4.4 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की किराये की संपत्तियों का एक मजबूत पोर्टफोलियो है। मध्यम अवधि में यह पोर्टफोलियो 7.3 करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचने की उम्मीद है।

भाषा प्रेम प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)