नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ लिमिटेड ने संपत्ति की मजबूत मांग के बीच हरियाणा के गुरुग्राम और पंचकुला में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में आवासीय इकाई और वाणिज्यिक भूखंड बेचे हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ ने गुरुग्राम के सेक्टर 67 और पंचकूला में दो परियोजनाएं शुरू की हैं।
डीएलएफ होम डेवलपर्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कारोबार अधिकारी आकाश ओहरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमने गुरुग्राम की अपनी नई परियोजना ‘सेंट्रल 67’ में 75 दुकान-सह-कार्यालय (एससीओ) भूखंड बेचे हैं।”
उन्होंने कहा कि ये 75 इकाइयां 700 करोड़ रुपये में बिकी हैं। इस परियोजना में कुल भूखंड नौ एकड़ का है।
ओहरी ने कहा कि डीएलएफ ने एक अन्य परियोजना ‘वैली ऑर्चर्ड’ पंचकूला में शुरू की है जहां वह 470 स्वतंत्र फ्लोर विकसित कर रही है।
उन्होंने कहा, “इनमें से हमने 400 इकाइयां पेश कर दी हैं। ये सभी 700 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं।’ कंपनी ने ये फ्लोर 9,000 रुपये प्रति वर्गफुट की दर से बेचे हैं।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)