नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 920.71 करोड़ रुपये हो गया। घरों की बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 570.01 करोड़ रुपये था।
आलोच्य तिमाही में डीएलएफ की कुल आय बढ़कर 2316.70 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,575.70 करोड़ रुपये थी।
समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 2,727.09 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,035.83 करोड़ रुपये था।
पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,958.34 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 6,012.14 करोड़ रुपये थी।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से डीएलएफ देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है। इसने 158 से अधिक रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित की हैं।
डीएलएफ समूह मुख्य रूप से आवासीय संपत्तियों के विकास और बिक्री के अलावा वाणिज्यिक और खुदरा संपत्तियों के विकास और पट्टे (वार्षिक व्यवसाय) के कारोबार में लगा हुआ है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)