नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 61 प्रतिशत उछलकर 1,058.73 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 655.71 करोड़ रुपए था।
डीएलएफ ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,737.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,643.51 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,084.62 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 1,803.71 करोड़ रुपये था।
इस दौरान कुल आय बढ़कर 5,648.12 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर में 4,641.64 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)