डीएलएफ की मध्यम अवधि में 1.04 लाख करोड़ रुपये की रियल एस्टेट परियोजनाएं शुरू करने की योजना |

डीएलएफ की मध्यम अवधि में 1.04 लाख करोड़ रुपये की रियल एस्टेट परियोजनाएं शुरू करने की योजना

डीएलएफ की मध्यम अवधि में 1.04 लाख करोड़ रुपये की रियल एस्टेट परियोजनाएं शुरू करने की योजना

Edited By :  
Modified Date: July 26, 2024 / 01:03 PM IST
,
Published Date: July 26, 2024 1:03 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने मध्यम अवधि में विभिन्न शहरों में करीब 3.7 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की बिक्री की योजना बनाई है। इससे 1.04 लाख करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है।

यह लक्जरी मकानों की मजबूत मांग को भुनाने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है।

अप्रैल-जून तिमाही के लिए अपने नवीनतम निवेशक प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने ‘‘ मध्यम अवधि में 1+ लाख करोड़ रुपये (3.6 करोड़ वर्ग फुट) की नई पेशकश की योजना’’ के बारे में जानकारी दी।

विस्तृत जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 1.28 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र को बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, जिससे 42,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की संभावना है।

मध्यम अवधि में शुरू की जाने वाली कुल 1,04,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में से केवल 1,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं वाणिज्यिक संपत्तियों से तथा शेष परियोजनाएं आवास क्षेत्र से शुरू की जाने वाली योजना है।

ये परियोजनाएं मुख्यतः आवासीय होंगी तथा इन्हें मुख्य रूप से दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ ट्राईसिटी, मुंबई और गोवा में शुरू किया जाएगा।

डीएलएफ की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में तीन गुना होकर 6,404 करोड़ रुपये हो गयी। लक्जरी आवास संपत्तियों की मजबूत मांग से यह वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 2,040 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची थी।

कंपनी की नवीनतम निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग में वृद्धि की मुख्य वजह गुरुग्राम के सेक्टर 76/77 में स्थित लक्जरी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना वेस्ट’ रही जिसमें 5,600 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

डीएलएफ ने समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में उसने करीब 15,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)