डिक्सन टेक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 411 करोड़ रुपये पर |

डिक्सन टेक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 411 करोड़ रुपये पर

डिक्सन टेक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 411 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 08:36 PM IST, Published Date : October 24, 2024/8:36 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा (ईएमएस) क्षेत्र की अग्रणी कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया) का अपने मोबाइल और ईएमएस प्रभाग के मजबूत प्रदर्शन के चलते सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा तीन गुना से अधिक होकर 411.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी है। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 113.36 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय दोगुना से अधिक होकर 11,534.08 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी अवधि में यह 4,943.18 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही में डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कुल व्यय तीन गुना होकर 11,211.64 करोड़ रुपये हो गया।

मोबाइल और ईएमएस खंड से राजस्व तीन गुना होकर 9,444 करोड़ रुपये हो गया और इसने डिक्सन टेक्नोलॉजीज के राजस्व में 82 प्रतिशत का योगदान दिया।

हालांकि, इसका उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों (एलईडी टीवी और रेफ्रिजरेटर) से राजस्व दो प्रतिशत घटकर 1,413 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)