डिवाइन पावर का शेयर पहले दिन के कारोबार में 284 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद |

डिवाइन पावर का शेयर पहले दिन के कारोबार में 284 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद

डिवाइन पावर का शेयर पहले दिन के कारोबार में 284 प्रतिशत से अधिक के उछाल के साथ बंद

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 05:10 PM IST, Published Date : July 2, 2024/5:10 pm IST

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) केबल व तार बनाने वाली कंपनी डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड (डीपीईएल) के शेयर ने मंगलवार को बाजार में शानदार शुरुआत की और यह 40 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 284 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ।

एनएसई एसएमई मंच इमर्ज पर कंपनी का शेयर 155 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 287.50 प्रतिशत की बढ़त है। कारोबार के अंत में यह 150 रुपये पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र की समाप्ति पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 322.01 करोड़ रुपये रहा।

दिन में कंपनी के 31.44 लाख शेयर का इमर्ज पर कारोबार हुआ।

डिवाइन पावर एनर्जी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह निर्गम के आखिरी दिन 394 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी का 22.76 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से 56.90 लाख नए शेयरों पर आधारित था। इसके लिए मूल्य दायरा 36-40 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

डीपीईएल की आईपीओ से प्राप्त राशि में से 18 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने और शेष राशि का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाजों के लिए करने की योजना है।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)