एफएसएनएल का विनिवेश संपन्न, कोनोइक ट्रांसपोर्ट को हस्तांतरित की गई हिस्सेदारी |

एफएसएनएल का विनिवेश संपन्न, कोनोइक ट्रांसपोर्ट को हस्तांतरित की गई हिस्सेदारी

एफएसएनएल का विनिवेश संपन्न, कोनोइक ट्रांसपोर्ट को हस्तांतरित की गई हिस्सेदारी

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 09:54 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एमएसटीसी लिमिटेड के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एफएसएनएल का रणनीतिक विनिवेश मंगलवार को कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को पूर्ण शेयरधारिता के हस्तांतरण के साथ संपन्न हो गया।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एफएसएनएल के विनिवेश की प्रक्रिया संपन्न हो जाने की जानकारी दी।

सरकार ने पिछले साल सितंबर में एफएसएनएल के निजीकरण के लिए जापानी कंपनी कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को 320 करोड़ रुपये में मंजूरी दी थी। इसके बाद अक्टूबर में एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।

दीपम विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एफएसएनएल का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। एमएसटीसी ने एफएसएनएल के 100 प्रतिशत शेयरों को प्रबंधन नियंत्रण के साथ कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया है। रणनीतिक साझेदार के नेतृत्व में एक नया बोर्ड एफएसएनएल का कार्यभार संभालेगा।’

इस्पात मंत्रालय के तहत संचालित एफएसएनएल, एमएसटीसी लिमिटेड के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

सरकार को कंपनी के लिए दो तकनीकी रूप से पात्र वित्तीय बोलियां मिली थीं। कोनोइक की 320 करोड़ रुपये की बोली सरकार द्वारा निर्धारित 262 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य से अधिक थी। दूसरी बोली इंडिक जियो रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने लगाई थी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers