Petrol Diesel Price News Today : 2.60 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के रेट भी पहुंचा आसमान तक, लोग बोले- ​कब आएंगे अच्छे दिन?

Petrol Diesel Price News Today : 2.60 रुपए महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के रेट भी पहुंचा आसमान तक, लोग बोले- ​कब आएंगे अच्छे दिन? Diesel Petrol Price News Today

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 08:28 AM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 08:28 AM IST

नई दिल्लीः Diesel Petrol Price News Today  भारत में महंगाई को लेकर एक गाना बना था ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है’.. यह गाना पड़ोसी देश पाकिस्तान के बिल्कुल सटीक बैठता है। क्योंकि पाकिस्तान को कंगाली से जूझ ही रहा है, साथ ही साथ वहां ताबड़तोड़ महंगाई बढ़ रही है। खाने-पीने के चीजों के दाम तो दूर अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। वहां की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

Read More: Rashifal Friday 17 January 2025 : आज इन 6 राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के नए मार्ग.. हर कार्य में मिलेगी सफलता, परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

Diesel petrol Price News Today  पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक देश में पेट्रोल की कीमत में 3.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पेट्रोल की कीमत 252.66 रुपए थी, जो अब बढ़कर 256 रुपए हो गई है। अगर डीजल की बात करें तो इसमें 2.61 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले डीजल की कीमत 258.34 रुपए थी, जो अब बढ़कर 260.95 रुपए हो गई है। सरकार ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कहा है कि पिछले पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की उपभोक्ता कीमतें निर्धारित की गई हैं। यह अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेगी।

Read More: Benefits of Ginger: ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है किचन में रखा ये चीज, चाय में डालकर पीने से मिलते हैं मिलते हैं कई फायदे

बता दें कि बीते दिनों तेल की कीमतों में तेजी रुक गई, लेकिन यह चार महीने के उच्चतम स्तर के करीब बनी रही, क्योंकि बाजार का ध्यान रूस द्वारा प्रमुख खरीदारों भारत और चीन को तेल निर्यात पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव पर केंद्रित था। ब्रेंट वायदा 54 सेंट या 0.67% गिरकर 80.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यू.एस. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 53 सेंट या 0.67% गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बता दें कि पिछले पखवाड़े में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में अगले 15 दिनों के लिए क्रमशः 2.96 रुपये प्रति लीटर और 0.56 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

Read More: Bijapur Naxali Encounter: जवानों ने लाल लड़ाकों को दिया मुंह तोड़ जवाब.. मारुडबाका मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर, 10 से ज्यादा के शव बरामद

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

पाकिस्तान में पेट्रोल की मौजूदा कीमत क्या है?

वित्त मंत्रालय के अनुसार, पेट्रोल की मौजूदा कीमत 256 रुपए प्रति लीटर है, जो पहले 252.66 रुपए थी।

"डीजल की कीमत" पाकिस्तान में कितनी बढ़ाई गई है?

डीजल की कीमत में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अब इसकी नई कीमत 260.95 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का मुख्य कारण क्या है?

पाकिस्तान सरकार ने बताया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की गई है।

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें कब तक लागू रहेंगी?

पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें अगले 15 दिनों तक प्रभावी रहेंगी।

"पाकिस्तान में महंगाई" का प्रभाव ईंधन की कीमतों पर कैसा पड़ा है?

महंगाई और कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है।

क्या अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर पाकिस्तान की ईंधन कीमतों पर पड़ता है?

हां, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर पड़ता है।