डायल ने स्पाइसजेट से बकाया चुकाने को कहा, एयरलाइन ने कहा, फिलहाल भुगतान की चिंता नहीं |

डायल ने स्पाइसजेट से बकाया चुकाने को कहा, एयरलाइन ने कहा, फिलहाल भुगतान की चिंता नहीं

डायल ने स्पाइसजेट से बकाया चुकाने को कहा, एयरलाइन ने कहा, फिलहाल भुगतान की चिंता नहीं

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 09:47 PM IST, Published Date : September 3, 2024/9:47 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे की परिचालक डायल ने स्पाइसजेट से जल्द से जल्द बकाया चुकाने को कहा है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दूसरी ओर एयरलाइन ने कहा कि भुगतान को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है।

इसपर राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली डायल (दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड) की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई।

स्पाइसजेट वित्तीय और कानूनी संकट का सामना कर रही है, और विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले सप्ताह इस किफायती एयरलाइन पर कड़ी निगरानी रखी थी।

मामले से अवगत सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि डायल ने एयरलाइन से जल्द से जल्द बकाया चुकाने को कहा है।

बकाया राशि के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी।

संपर्क करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सामान्य रूप से उड़ानें संचालित कर रही है और डायल को भुगतान दायित्व नियमित कार्यक्रम के अनुसार पूरे किए जा रहे हैं।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि डायल द्वारा भुगतान के लिए दो दिन की समयसीमा जारी करने वाली सूचना गलत है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)