हाउसिंग डॉट कॉम की प्रमुख कंपनी आरईए इंडिया के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने दिया इस्तीफा |

हाउसिंग डॉट कॉम की प्रमुख कंपनी आरईए इंडिया के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

हाउसिंग डॉट कॉम की प्रमुख कंपनी आरईए इंडिया के सीईओ ध्रुव अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

Edited By :  
Modified Date: April 3, 2025 / 10:55 AM IST
,
Published Date: April 3, 2025 10:55 am IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म हाउसिंग डॉट कॉम का स्वामित्व रखने वाली आरईए इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के आरईए समूह ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, अग्रवाल ने 14 साल तक कारोबार में रहने के बाद आरईए इंडिया के सीईओ के पद से हटने का फैसला किया है।

इसमें कहा, ‘‘ अग्रवाला अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति में सहयोग करने और सुचारू नेतृत्व परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए व्यवसाय से जुड़े रहेंगे। नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।’’

आरईए इंडिया के पास रियल एस्टेट प्रौद्योगिकी मंच हाउसिंग डॉट कॉम और प्रॉपटाइगर डॉट कॉम का स्वामित्व है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)