डीएचएल एक्सप्रेस जनवरी से ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतें बढ़ाएगी |

डीएचएल एक्सप्रेस जनवरी से ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतें बढ़ाएगी

डीएचएल एक्सप्रेस जनवरी से ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतें बढ़ाएगी

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2024 / 12:59 PM IST
,
Published Date: September 27, 2024 12:59 pm IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) लॉजिस्टिक्स कंपनी डीएचएल एक्सप्रेस ने अगले साल एक जनवरी से भारत में ‘पार्सल डिलीवरी’ की कीमतों में औसतन 6.9 प्रतिशत की वृद्धि करने की शुक्रवार को घोषणा की।

डीएचएल ने कहा कि मुद्रास्फीति तथा मुद्रा गतिशीलता के साथ-साथ नियामक व सुरक्षा उपायों से संबंधित प्रशासनिक लागतों को ध्यान में रखते हुए वार्षिक आधार पर वैश्विक स्तर पर बाजारों में कीमतों को समायोजित किया जाता है।

कंपनी बयान के अनुसार, ‘‘ डीएचएल एक्सप्रेस ने मूल्य समायोजन की घोषणा की है जो एक जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। भारत में औसत (मूल्य) वृद्धि 6.9 प्रतिशत होगी।’’

डीएचएल एक्सप्रेस के दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. एस. सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘ हम भू-राजनीतिक उतार-चढ़वा और आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के लॉजिस्टिक्स परिदृश्य पर जारी प्रभाव के बावजूद वैश्विक स्तर पर स्थिर तथा भरोसेमंद सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)