धनलक्ष्मी बैंक को पहली तिमाही में आठ करोड़ रुपये का घाटा |

धनलक्ष्मी बैंक को पहली तिमाही में आठ करोड़ रुपये का घाटा

धनलक्ष्मी बैंक को पहली तिमाही में आठ करोड़ रुपये का घाटा

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 03:15 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 3:15 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) धनलक्ष्मी बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में उसे आठ करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में 28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

धनलक्ष्मी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2024-25 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय घटकर 338 करोड़ रुपये रह गई। यह आंकड़ा एक साल पहले इसी अवधि में 341 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 306 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जो एक साल पहले इसी अवधि में 289 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) पहली तिमाही में घटकर 4.04 प्रतिशत रह गईं, जो पिछले साल जून के अंत में 5.21 प्रतिशत थीं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers