डीजीसीए वायु यातायात नियंत्रक को इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस जारी करने को तैयार |

डीजीसीए वायु यातायात नियंत्रक को इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस जारी करने को तैयार

डीजीसीए वायु यातायात नियंत्रक को इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस जारी करने को तैयार

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 06:51 PM IST, Published Date : September 30, 2024/6:51 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए वायु यातायात नियंत्रक को (एटीसीओ) को इलेक्ट्रॉनिक रूप में लाइसेंस जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) अपने कामकाज में कागज का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करने और डिजिटल भविष्य को अपनाने की ओर बढ़ रहा है।

डीजीसीए ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक लाइसेंस की शुरूआत परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए की गई है। इससे एटीसीओ अपने लाइसेंस को मोबाइल फोन या टैबलेट जैसे मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर आसानी से रख सकेंगे।

बयान में कहा गया कि यह सिर्फ एक नियामक कदम नहीं है, बल्कि वायु यातायात प्रबंधन में एक मौलिक बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)