डीजीसीए का पायलट प्रशिक्षण में चूक के लिए अकासा के दो निदेशकों को निलंबित करने का आदेश |

डीजीसीए का पायलट प्रशिक्षण में चूक के लिए अकासा के दो निदेशकों को निलंबित करने का आदेश

डीजीसीए का पायलट प्रशिक्षण में चूक के लिए अकासा के दो निदेशकों को निलंबित करने का आदेश

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2024 / 08:52 PM IST
,
Published Date: December 27, 2024 8:52 pm IST

मुंबई, 27 दिसंबर (भाषा) विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को पायलटों के प्रशिक्षण में कथित चूक के लिए अकासा एयर के संचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक को छह महीने के लिए निलंबित करने का आदेश दिया।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 27 दिसंबर के अपने आदेश में कहा कि राकेश झुनझुनवाला परिवार की हिस्सेदारी वाली एयरलाइन के दो वरिष्ठ अधिकारी नागरिक विमानन जरुरतों के ‘अनुपालन’ को सुनिश्चित करने में ‘विफल’ रहे हैं।

इस मामले को लेकर अकासा को भेजे गए सवाल का फिलहाल जवाब नहीं मिल पाया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)