मुंबई, छह नवंबर (भाषा) जर्मनी के ऋणदाता ड्यूश बैंक ने भारतीय परिचालन में 5,113 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालने की मंगलवार को घोषणा की।
ड्यूश बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह हाल के वर्षों में भारत को किया गया यह सबसे बड़ा पूंजी आवंटन है। इसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग और निजी बैंकिंग सहित विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में विस्तार के लिए किया जाएगा।
एशिया प्रशांत, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका तथा जर्मनी के लिए इसके मुख्य कार्यपाकल अधिकारी एलेक्जेंडर वॉन जुर म्यूलेन ने कहा, ‘‘ आज के कई महत्वपूर्ण रुझानों में भारत काफी हद तक फायदा मिलने की स्थिति में है, जिनमें आपूर्ति श्रृंखलाओं का पुनर्गठन, उद्योगों का डिजिटलीकरण, वैश्विक जनसांख्यिकीय बदलाव आदि शामिल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ परिणामस्वरूप, हम इसमें अपार संभावनाएं देखते हैं।’’
डॉयचे बैंक ने 2020 में भारत के परिचालन में 2,700 करोड़ रुपये और 2019 में 3,800 करोड़ रुपये की पूंजी डाली थी।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सेंसेक्स,निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी
2 hours ago