तिरुवनंतपुरम, 18 मार्च (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इस दौरान आईटी पार्क में 181 नई कंपनियां खुली और 10,000 से अधिक नई नौकरियां सृजित हुई।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘‘विकास से जुड़ी गतिविधियों, आईटी पार्कों पर ध्यान और सरकार की तरफ से दी गयी विभिन्न रियायतों ने न केवल मौजूदा उद्यमियों को बरकरार रखने में मदद की, बल्कि नई कंपनियों को भी आकर्षित किया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के दौरान, 181 कंपनियों – टेक्नोपार्क में 41, कोच्चि स्थित इन्फोपार्क में 100 और कोझीकोड में साइबर पार्क में 40 -ने कामकाज शुरू किये।
उन्होंने कहा कि राज्य में इन कंपनियों के आने से 10,400 नौकरियों के अवसर सृजित हुए।
विजयन ने जारी कई निर्माण गतिविधियों और क्षेत्र में नई परियोजनाओं का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में पेश राज्य के बजट में आईटी क्षेत्र के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की है। इसमें कन्नूर में नया आईटी पार्क, कोल्लम में पांच लाख वर्ग फुट में आईटी सुविधा केंद्र और सेटेलाइट आईटी पार्क शामिल हैं।
भाषा रमण पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फियो ने चीन पर अधिक शुल्क की धमकी के बीच…
43 mins ago