छह प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग आठ प्रतिशत बढ़ी : कोलियर्स |

छह प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग आठ प्रतिशत बढ़ी : कोलियर्स

छह प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून में पट्टे पर कार्यालय स्थल की मांग आठ प्रतिशत बढ़ी : कोलियर्स

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 02:19 PM IST, Published Date : June 26, 2024/2:19 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) देश के छह प्रमुख शहरों में बेहतर मांग से अप्रैल-जून तिमाही में पट्टे पर कार्यालय स्थल की कुल मांग सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़ी है।

रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया के अनुसार, अप्रैल-जून में कार्यालय स्थल की पट्टे पर कुल मांग 158 लाख वर्ग फुट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 146 लाख वर्ग फुट थी।

कोलियर्स इंडिया के अनुसार, छह प्रमुख शहरों में से बेंगलुरू, मुंबई तथा हैदराबाद में इस तिमाही में अधिक मांग देखी गई। चेन्नई, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) तथा पुणे में मांग घट गई।

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष अप्रैल-जून में बेंगलुरू में कार्यालय स्थल की मांग 41 प्रतिशत बढ़कर 48 लाख वर्ग फुट हो गई, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 34 लाख वर्ग फुट थी। हैदराबाद में यह 73 प्रतिशत बढ़कर 26 लाख वर्ग फुट और मुंबई में दो गुना होकर 35 लाख वर्ग फुट हो गई।

चेन्नई में मांग 39 प्रतिशत घटकर 20 लाख वर्ग फुट, दिल्ली-एनसीआर में 39 प्रतिशत घटकर 19 लाख वर्ग फुट और पुणे में 41 प्रतिशत घटकर 10 लाख वर्ग फुट रह गई।

कोलियर्स इंडिया के कार्यालय सेवाओं के प्रबंध निदेशक अर्पित मेहरोत्रा ने कहा, ‘‘ गुणवत्तापूर्ण कार्यालय स्थल की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है….वैश्विक स्तर पर वित्तीय चुनौतियां कम होने तथा घरेलू अर्थव्यवस्था के निरंतर जुझारू क्षमता दिखाने से भारतीय कार्यालय बाजार लगातार बढ़ रहा है।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)