नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में होटलों की बुकिंग में तेजी आई है। एक उद्योग मंडल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के चेयरपर्सन बृजेश गोयल ने बयान में कहा कि राजनीतिक दलों ने पहले ही शहर में लगभग 3,000 कमरे बुक कर लिए हैं। ये कमरे 10 फरवरी तक बुक रहेंगे।
गोयल ने कहा, ”राष्ट्रीय राजधानी में किफायती होटलों और गेस्ट हाउस में बुकिंग करीब 50 प्रतिशत तक पहुंच गई है।”
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार जोरों पर हैं जिस कारण राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे हैं।
भाषा योगेश अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सप्ताह में 70 घंटे काम की सलाह पर बहस नहीं…
2 hours ago