दिल्ली के उपराज्यपाल का वाहन बीमा प्रीमियम को यातायात उल्लंघन से जोड़ने के लिए सीतारमण को पत्र |

दिल्ली के उपराज्यपाल का वाहन बीमा प्रीमियम को यातायात उल्लंघन से जोड़ने के लिए सीतारमण को पत्र

दिल्ली के उपराज्यपाल का वाहन बीमा प्रीमियम को यातायात उल्लंघन से जोड़ने के लिए सीतारमण को पत्र

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 08:34 PM IST, Published Date : September 25, 2024/8:34 pm IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना ने यातायात उल्लंघन करने वाले वाहनों के लिए उच्च बीमा प्रीमियम की मांग की है।

उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर एक सख्त सड़क सुरक्षा योजना का प्रस्ताव दिया है।

सक्सेना ने कहा कि जिस वाहन का बार-बार तेज रफ्तार, लाल बत्ती तोड़ने और खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने जैसे यातायात अपराधों के लिए चालान किया गया है, उसके लिए उच्च बीमा प्रीमियम का भुगतान करने के लिए बाध्य किया जाना चाहिए।

उपराज्यपाल ने पिछले हफ्ते अपने पत्र में कहा कि ऐसा करने से लोगों को बेहतर ढंग से वाहन चलाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)