दिल्ली सरकार ने नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए नए नियम पेश किए |

दिल्ली सरकार ने नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए नए नियम पेश किए

दिल्ली सरकार ने नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए नए नियम पेश किए

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 09:24 PM IST, Published Date : November 6, 2024/9:24 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दिल्ली में वित्तीय धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बुधवार को नए नियमन पेश किए।

इन नियमनों का मकसद नागरिकों को धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं से बचाना है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री आतिशी ने नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि अधिक प्रतिफल का वादा करने वाले घोटालेबाजों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोगों को अधिक प्रतिफल का वादा करने वाली फर्जी योजनाओं के जरिये गुमराह किया जाता रहा है, जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है। ये नियम हमें इन योजनाओं की बारीकी से निगरानी करने और धोखेबाजों को जवाबदेह ठहराने में मदद करेंगे।’’

बयान के अनुसार, नए नियमन दिल्ली सरकार को धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देते हैं। चिट फंड और फर्जी रूप से अधिक प्रतिफल का दावा करने वाली निवेश योजनाओं से संबंधित मामलों में यह कार्यवाही की जाएगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)