दिल्ली सरकार ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर’ की घोषणा की |

दिल्ली सरकार ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर’ की घोषणा की

दिल्ली सरकार ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर’ की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: September 12, 2024 / 05:13 PM IST
,
Published Date: September 12, 2024 5:13 pm IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर’ कार्यक्रम की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के लिए 40 करोड़ रुपये की शुरुआती धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।

आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से लगभग 2,45,000 छात्रों के आकर्षित होने की उम्मीद है, जिन्हें अपने नवीन विचारों को स्टार्टअप में बदलने का अवसर मिलेगा।

आतिशी ने कहा, “शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ‘बिजनेस ब्लास्टर्स’ कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये की प्रारंभिक राशि आवंटित की है।”

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लगभग 40,000 विचारों और स्टार्टअप ने काम करना शुरू कर दिया है, जिनमें इत्र, चॉकलेट, पर्यावरण अनुकूल उत्पाद और प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

मंत्री ने कहा, ‘‘यह कार्यक्रम पिछले वर्ष की सफलता को दोहराएगा जब दिल्ली सरकार के स्कूली छात्रों ने न केवल अपना स्टार्टअप शुरू किया था, बल्कि दूसरों को रोजगार भी प्रदान किया था।’’

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी सरकारी स्कूल के छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही नौकरी देने वाले बन जाएंगे।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)