नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार ने अपने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 6,874 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसका उद्देश्य आरोग्य केंद्रों का विस्तार करके और महत्वपूर्ण देखभाल सेवाओं को बढ़ाकर स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
मंगलवार को बजट की घोषणा करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवा को अधिक सुलभ बनाने और आधुनिकीकरण, उन्नत प्राथमिक देखभाल और सुव्यवस्थित चिकित्सा रिकॉर्ड के माध्यम से प्रणाली में सुधार करने पर सरकार के दृष्टिकोण पर जोर दिया।
अगले वित्त वर्ष के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बार का स्वास्थ्य बजट, पिछले वर्ष की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है।
बजट में प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए ‘‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ के साथ-साथ 400 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित करने के लिए 320 करोड़ रुपये का आवंटन शामिल है।
गुप्ता ने आयुष्मान डिजिटल मिशन के लिए 10 करोड़ रुपये के आवंटन की भी घोषणा की, जिसका उद्देश्य रिकॉर्ड का आधुनिकीकरण करना और बेहतर रोगी प्रबंधन के लिए एक एकीकृत स्वास्थ्य सेवा डेटा प्रणाली बनाना है।
पिछले वर्ष, तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी के नेतृत्व वाली ‘आप’ सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 8,685 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
पिछले प्रशासन के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए, गुप्ता ने दावा किया कि यह बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली सरकार ने 24 परियोजनाएं शुरू कीं, जो बेकार साबित हुईं। हमारा लक्ष्य दिल्ली की स्वास्थ्य प्रणाली को और अधिक मजबूत और सभी के लिए सुलभ बनाना है।’’
मुख्यमंत्री ने 10 से 13 नए अस्पतालों के निर्माण में तेज़ी लाने की योजना की भी घोषणा की, जिसमें इस पहल के लिए विशेष रूप से 1,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
गुप्ता ने कहा, ‘‘हम दिल्ली के लिए एक मजबूत, आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बनाने के लिए दृढ़ हैं – जो सभी को कुशलतापूर्वक सेवा प्रदान करे।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)