दिल्ली हवाई अड्डे से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं |

दिल्ली हवाई अड्डे से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं

दिल्ली हवाई अड्डे से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 05:49 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 5:49 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे से अब 150 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित की जाती हैं।

हवाई अड्डा परिचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने सोमवार को बयान में कहा, यह 150 गंतव्यों तक संपर्क मुहैया कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है।

बयान के अनुसार, रविवार को थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुयांग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं, जो दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़ा 150वां गंतव्य है।

इसमें कहा गया, ‘‘ भारत से लंबी दूरी के सभी गंतव्यों में से 88 प्रतिशत गंतव्य दिल्ली से जुड़े हैं और भारत से प्रस्थान करने वाली लंबी दूरी की सभी साप्ताहिक उड़ानों में से 56 प्रतिशत दिल्ली से रवाना होती हैं। ’’

बयान के अनुसार, ‘‘ भारत से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले कुल यात्रियों में से 42 प्रतिशत दिल्ली हवाई अड्डे से ही यात्रा करते हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers