दीपक बिल्डर्स के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में करीब 21 प्रतिशत की गिरावट |

दीपक बिल्डर्स के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में करीब 21 प्रतिशत की गिरावट

दीपक बिल्डर्स के शेयर की कमजोर शुरुआत, पहले दिन के कारोबार में करीब 21 प्रतिशत की गिरावट

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 07:12 PM IST, Published Date : October 28, 2024/7:12 pm IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) इंजीनियरिंग और निर्माण कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड का शेयर सोमवार को 203 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 21 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 198.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 2.21 प्रतिशत कम है। दिन के कारोबार के दौरान यह 21.10 प्रतिशत घटकर 160.15 रुपये रह गया। अंत में कंपनी का शेयर 20.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 161.90 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 200 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में यह 20.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 161 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 754.14 करोड़ रुपये रहा।

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 41.54 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।

260 करोड़ रुपये की शेयर बिक्री में 1.07 करोड़ इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और 21,10,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी।

इस पेशकश का मूल्य दायरा 192-203 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)