दीपक अनुराग ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

दीपक अनुराग ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ली

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 10:10 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 10:10 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) भारत के सेवानिवृत्त अतिरिक्त उप नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक दीपक अनुराग ने सोमवार को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के सदस्य के रूप में शपथ ली।

इसके साथ ही सीसीआई में अब चेयरपर्सन रवनीत कौर समेत चार सदस्य हो गए हैं।

सीसीआई ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि अनुराग ने सोमवार को सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की। सीसीआई ने उनके शपथ ग्रहण की तस्वीरें भी साझा कीं।

अधिवक्ता श्वेता कक्कड़ और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने पिछले महीने सीसीआई के सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।

सीसीआई के चेयरपर्सन के तौर पर कौर ने मई में कार्यभार संभाला था।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम