डेक्कन गोल्ड माइंस को प्रमुख परियोजनाओं के लिए 60 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता मिली |

डेक्कन गोल्ड माइंस को प्रमुख परियोजनाओं के लिए 60 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता मिली

डेक्कन गोल्ड माइंस को प्रमुख परियोजनाओं के लिए 60 करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धता मिली

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 10:35 AM IST, Published Date : June 26, 2024/10:35 am IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) डेक्कन गोल्ड माइंस लिमिटेड (डीजीएमएल) को भारत में जोनागिरी गोल्ड परियोजना और किर्गिस्तान में अल्टीन टोर गोल्ड परियोजना के विकास के लिए 60 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता प्राप्त हुई है।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि अर्देन्ट स्टील, हीरा इन्फ्रा टेक प्राइवेट लिमिटेड और मेड एडु केयर मार्केटिंग मैनेजमेंट (दुबई) से निवेश प्रतिबद्धता प्राप्त हुई है। अगले कुछ महीनों में धनराशि मिलने की संभावना है।

कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘ डीजीएमएल ने अपनी प्रमुख परियोजनाओं जोनागिरी गोल्ड प्रोजेक्ट (भारत) और अल्टीन टोर गोल्ड प्रोजेक्ट (किर्गिजस्तान) के विकास के लिए 60 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता हासिल की है।’’

डीजीएमएल की स्थापना 2003 में अन्वेषण तथा खनन क्षेत्र में गहरी पैठ रखने वाले प्रवर्तकों द्वारा की गई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)