नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) आयकर विभाग ने 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए विलंबित या संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।
आकलन वर्ष 2024-25 (अर्थात वित्त वर्ष 2023-24) के लिए संशोधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि पहले 31 दिसंबर थी।
आयकर विभाग ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए विलंबित/संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 15 जनवरी 2025 कर दी है।’’
भाषा खारी सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारतीय वायुयान अधिनियम एक जनवरी से प्रभावी होगा
3 hours ago