डेटा चोरी: इरडा ने दो बीमा कंपनियों से आईटी प्रणाली ऑडिट करने को कहा |

डेटा चोरी: इरडा ने दो बीमा कंपनियों से आईटी प्रणाली ऑडिट करने को कहा

डेटा चोरी: इरडा ने दो बीमा कंपनियों से आईटी प्रणाली ऑडिट करने को कहा

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 06:40 PM IST, Published Date : October 21, 2024/6:40 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने दो बीमाकर्ताओं को आईटी ऑडिट करने का निर्देश दिया है। पॉलिसीधारकों के डेटा चोरी होने की हाल की घटनाओं के मद्देनजर ऐसा किया गया।

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों का नाम लिए बिना कहा कि वह डेटा उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेता है और पॉलिसीधारकों के हितों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी।

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस ने हाल ही में डेटा उल्लंघन को स्वीकार किया था। दूसरी बीमा कंपनी का नाम तुरंत पता नहीं चल सका।

नियामक ने कहा, ‘‘हाल ही में दो बीमा कंपनियों से डेटा लीक की खबरें आई हैं।’’

इरडा ने बयान में कहा कि वह संबंधित बीमा कंपनियों के मामले में स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और उनके प्रबंधन के संपर्क में है।

इरडा ने कहा कि वह पॉलिसीधारकों के हितों की पूरी तरह सुरक्षा करने के लिए बीमा कंपनियों के साथ बातचीत जारी रखेगा।

बयान में कहा गया कि संबंधित बीमा कंपनियों को आईटी प्रणालियों का व्यापक ऑडिट करने के लिए स्वतंत्र लेखा परीक्षक नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि प्रणाली में किसी तरह की कमजोरी न हो।

बयान के मुताबिक, संबंधित बीमा कंपनियों ने सरकार और इरडा को साइबर घटना के बारे में बताया है और मूल वजह का पता लगाने के लिए एक बाहरी आईटी सुरक्षा कंपनी को नियुक्त किया गया है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)