नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) निवेश बैंकिंग फर्म डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को दूसरे दिन शुक्रवार तक 6.98 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,08,04,632 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 14,52,54,503 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 11.49 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 8.96 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी को सात प्रतिशत अभिदान मिला।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपये जुटाए।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 269-283 रुपये प्रति शेयर है। आरंभिक शेयर बिक्री 23 दिसंबर को समाप्त होगी।
यह आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक और निवेशकों द्वारा 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)