नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) निवेश बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के अंतिम दिन 81.88 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आरंभिक शेयर बिक्री में 2,08,04,632 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,70,35,38,349 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 166.33 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 98.47 गुना बोलियां प्राप्त हुईं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 26.80 गुना अभिदान मिला।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड की आरंभिक शेयर बिक्री को बृहस्पतिवार को बोली खुलने के कुछ घंटों बाद ही पूरी तरह अभिदान मिल गया।
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 251 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आरंभिक शेयर बिक्री का मूल्य दायरा 269-283 रुपये प्रति शेयर है।
चूंकि पूरा निर्गम बिक्री पेशकश (ओएफएस) है, इसलिए आईपीओ से होने वाली सभी आय सीधे बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी, न कि कंपनी को।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)